दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर मोहंड से आगे गणेशपुर के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों में आमने-सामने टक्कर

 देहरादून। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर मोहंड से आगे गणेशपुर के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने फतेहपुर स्थित एक अस्पताल भेजा। वहां से सभी घायलों को हालत गंभीर होने के चलते सहारनपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में चार लोग देहरादून के भी हैं। वहीं, एक घायल दिल्ली का रहने वाला है। बाकी लोग उत्तर प्रदेश के हैं।

हादसा मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। मेरठ डिपो की रोडवेज बस देहरादून आ रही थी, जबकि छुटमलपुर डिपो की बस देहरादून से सहारनपुर जा रही थी। गणेशपुर के निकट दोनों बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। राजमार्ग से गुजर रहे व्यक्तियों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से सभी यात्रियों को बसों से निकाला। इसके बाद घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया। हादसे की वजह से राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने दोनों बसों को क्रेन की मदद से सड़क के किनारे कराया, तब जाकर यातायात सुचारू हुआ।

हादसे में यह हुए घायल

मुकेश निवासी सेलाकुई, महबूब निवासी तेलीवाला डोईवाला, पंकज निवासी डोईवाला और रिहाना निवासी डोईवाला। इनमें से रिहाना को उनके स्वजन देर शाम जौलीग्रांट अस्पताल ले आए। अन्य लोग सहारनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा विकास निवासी रमा पार्क उत्तमनगर दिल्ली, आनंदी निवासी सहारनपुर (उप्र), पवन निवासी मुजफ्फरनगर (उप्र), उस्मान निवासी सहारनपुर (उप्र), दीपक निवासी ननौता (उप्र), फजलू निवासी मुजफ्फरनगर (उप्र) भी हादसे में घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *