एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत महासचिव विकास बहुगुणा ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात की

नैनीताल,  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए फिर सक्रिय हो गई है। एशोसिएशन ने इस मामले में मुख्यमंत्री दरबार में फिर से दस्तक दी। गुरुवार शाम को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, महासचिव विकास बहुगुणा ने देहरादून में पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात की, फिर सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव एसएस संधू ने दोनों पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

महासचिव विकास ने बताया कि मुख्य सचिव के साथ बैठक में अत्याधुनिक बार भवन के लिए दो करोड़ रुपये जल्द जारी करने पर सहमति बन गई है। उन्होंने मुख्य सचिव को बार भवन की कमी की वजह से अधिवक्ताओं हो रही दिक्कतों को लेकर जानकारी दी। अत्याधुनिक बार भवन में लाइब्रेरी, महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग रूम बनवाने, हाईटेक शौचालय, हाईकोर्ट के अनुरूप सुविधाएं होंगी। महासचिव के अनुसार हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण जारी है।

एसोसिएशन अध्यक्ष रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अत्याधुनिक बार भवन की मांग पर सहमति प्रदान की है। उम्मीद है शासन जल्द बजट जारी कर देगा। मुख्यमंत्री के हाथों ही इसका शिलान्यास कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट में करीब एक हजार अधिवक्ता हैं। इन अधिवक्ताओं के लिए बना बार भवन बहुत पुराना है। उसमें सुविधाएं भी ना के बराबर हैं। साथ ही अधिवक्ताओं के चेम्बर भी कम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *