देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हाल में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जन समस्याओं को सुनते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। मुख्यमंत्री के समक्ष सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, आर्थिक सहायता, समाज कल्याण से संबंधित पेंशन से जुड़ी समस्याएं रखी गईं। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं की समय-समय पर नियमित रूप से सुनवाई की जाएगी और समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से पूरा फीडबैक लिया जाएगा। निर्धारित समयावधि में अधिकारियों को जन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकता है, उनका अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के लिए कहा गया है।
कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कल
हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 27 जून को सभी जिला व शहर मुख्यालयों में प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंकेगी। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस कुंभ में कोरोना टेस्टिंग घपले को लेकर जनता के बीच जाएगी। प्रदेश की भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि उसे जनता के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है।
हरीश रावत ने किया मौन उपवास
उधर, कुंभ में कोरोना टेस्टिंग घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने दिल्ली स्थित आवास में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मौन उपवास रखा।