उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ ही मरने वालों की संख्या डराने लगी है। सोमवार को भी दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में एक और हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तीन मरीजों की मौत हो गई। चौबीस घंटों के अंतराल में 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही मौत का कुल आंकड़ा 93 पहुंच गया। प्रदेश में अब तक 7800 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें 4538 स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 3131 मरीज अभी विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर में भर्ती हैं, जबकि 38 राज्य से बाहर चले गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 55 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है। महिला को 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह डायबिटीज से पीड़ित थी और उसकी नेफ्रोथैरेपी चल रही थी। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में 64 वर्षीय एक महिला व एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। महिला को सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसे निमोनिया की भी शिकायत थी। देर रात काठगोदाम निवासी कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय व्यक्ति की भी हृदयगति रुकने से मौत हो गई।
सोमवार को विभिन्न लैब से 2798 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिनमें 2591 की रिपोर्ट निगेटिव व 207 की पॉजिटिव है। इनमें सर्वाधिक 101 मामले हरिद्वार जिले से हैं। जिनमें 65 लोग कोरोना मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। पांच मरीज फ्लू क्लीनिक में अपनी जांच कराने पहुंचे थे। इसके अलावा दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। जबकि, 29 अन्य की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चल पाई है। नैनीताल में 47 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें 23 लोग संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। 10 अन्य दिल्ली से लौटे हैं, 14 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चली है। देहरादून में भी 38 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। पौड़ी में छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें 2 चंडीगढ़ व 2 दिल्ली से लौटे हैं। दो की ट्रेवल हिस्ट्री पता नहीं चल पाई है। अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में भी पांच-पांच नए मामले सामने आए हैं। चंपावत में दो और रुद्रप्रयाग, टिहरी व ऊधमसिंहनगर में भी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है। सोमवार को 101 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। इनमें 85 हरिद्वार व 16 देहरादून से हैं।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक सहित 38 संक्रमित
दून में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। सोमवार को भी पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक सहित 38 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 55 वर्षीय महिला की मौत भी हुई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक की पत्नी पहले पॉजिटिव आई थीं। जिसके बाद उनके पति की भी जांच कराई गई। जांच में संयुक्त निदेशक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, एम्स में एक स्टाफ नर्स के अलावा 12 अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें मरीज के अलावा तीमारदार भी शामिल हैं। दो लोग निजी लैब की रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। एसीएमओ डॉ. यूएस चौहान ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 1775 मामले आ चुके हैं। जिनमें 72 फीसद यानि 1280 स्वस्थ हो गए हैं।
पर्यटन विभाग में अफरा-तफरी का माहौल
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है। वह किसके संपर्क में आकर संक्रमित हुए, यह भी पहेली बना हुआ है। वह द्रोण होटल के समीप स्थित पर्यटन विभाग के सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी कोई हालिया ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। वह अपनी बेटी को छोड़ने लखनऊ जरूर गए थे, पर उस बात को भी लंबा वक्त बीत चुका है। यह संभावना जताई जा रही है कि पर्यटन निदेशालय में किसी बैठक में संक्रमित व्यक्ति के शामिल होने पर वह इस बीमारी की जद में आए हैं या फिर बाजार में किसी संक्रमित के संपर्क में आए। बहरहाल, इस पर स्थिति साफ नहीं है।