देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान कोविड केयर सेंटर के प्रभारी से जब बेड के संबंध में जानकारी ली तो वह जानकारी नहीं दे पाए जिससे मंत्री के साथ ही विधायक उमेश कुमार काऊ, खजान दास, विनोद चमोली भड़क गए। उन्होंने सेंटर के प्रभारी को पांच मिनट में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। फिलहाल मंत्री वहां की व्यवस्थाओं को जायजा ले रहे हैं।
इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यहां पर 500 बेड पहले ओर 500 बढ़ाने की बात कही जा रही थी, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं है। इसमें अधिकारियों की भी लापरवाही की भूमिका है। सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है, मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात करूंगा। वहीं, स्टेडियम के कोविड केयर सेंटर में 30 बेड के आईसीयू पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, रायपुर विधायक व सीएमओ अनूप डिमरी में बातचीत बढ़ गई। सीएमओ ने कहा कि वह आईसीयू नहीं ऑक्सीजन बेड है। हालांकि विधायक उमेश काऊ आईसीयू बेड पर ही अड़े रहे। कुछ देर बाद बोले की यह जुगाड़ के तहत बनाया गया है। यहां 11 लोग भर्ती भी हैं।