बठिंडा शहर की कालोनी में एक मकान में तीन लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई, हत्‍या या आत्‍महत्‍या में उलझी पुलिस

शहर में एक मकान में तीन लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया‍। परिवार के मुखिया, उसकी पत्‍नी और बेटी के शव घर में मिले। ये शव शहर की कमला नेहरू कॉलोनी में कोठी नंबर 387 में मिले हैं। मृतकों की पहचान 45 साल के चरणजीत सिंह खोखर, उनकी पत्‍नी 43 वर्षीया जसविंदर कौर और 20 साल की बेटी सिमरन कौर के तौर पर हुई है। तीनों के सिर में गोली लगी है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की है या उनको किसी ने गोली मारी है। वैसे आशंका जताई जा रही है कि चरणजीत ने पत्‍नी और बेटी की हत्‍या करने के बाद आत्‍महत्‍या की है।

तीनों के सिर में गोली मारे जाने से हुई है मौत, पत्‍नी व बेटी हत्‍या कर आत्‍महत्‍या करने का शक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कोठी को अपने कब्‍जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, चरणजीत सिंह खोखर अपने परिवार के साथ कोठी में रह रहे थे। सोमवार की सुबह दूधवाले ने चरणजीत सिंह खोखर, उनकी पत्‍नी जसविंदर कौर और बेटी सिमरन कौर को कमरे में मृत हालत में देखा। इससे बाद उसने लोगों को बताया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

 कोठी के बाहर तैनात पुलिस और लोगों की भीड़।

पुलिस ने तुरंत मकान को अपने कब्‍जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि चरणजीत सिंह, उनकी पत्‍नी और बेटी की हत्‍या की गई है या उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि शहर में करीब एक माह बाद यह दूसरी घटना है कि पाश कालोनी में सामूहिक मौत हुई है। इससे पहले जहां ग्रीन सिटी में आर्थिक तंगी व प्रताड़ना से परेशान एक व्यापारी ने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर स्वयं आत्महत्या कर ली थी।

काेठी के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।

चरणजीत सिंह खोखर की उम्र 45 थी और वह साल बीबी वाला कोआपरेटिव सोसायटी में सचिव के पद पर तैनात थे। जसविंदर कौर उम्र 43 साल और बेटी सिमरन कौर की उम्र 20 साल थी। मामला आरंभिक जांच में आत्महत्या का लगता है, लेकिन पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका से भी जांच में जुटी है।

कमला नेहरू कालोनी में कोठी नंबर 387 में सुबह तीनों के शव कमरे में पड़े मिले तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह मामले का उस समय खुलासा हुआ जब प्रतिदिन की तरह दूधवाला घर में दूध देने के लिए पहुंचा। रुटीन में पहली घंटी में दरवाजा खुल जाता  था लेकिन आज दूधवाले ने कई बार घंटियां बजाई पर दरवाजा नहीं खुला। इस पर अनहोनी की आशंका केे चलते उसने किसी तरह घर में अंदर प्रवेश किया। वहां उसने चरणजीत सिंह खोखर, जसविंदर कौर व सिमरन कौर के खून से लथपथ शव देखे। इसके बाद उसने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी व पुलिस को सूचित किया गया।

परिवार के तीन लोगों की मौत से दुखी परिजन।

मामले में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तीनों की हत्या हुई है या खोखर ने पहले पत्‍नी और बेटी की हत्‍या कर आत्महत्या की। पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की तह तक जाने के लिए एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाकर जांच कर रही है। खोखर का एक बेटा मनप्रीत सिंह अभी इंग्लैंड में रह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *