बैरागी कैंप क्षेत्र में बैरागी अखाड़ों की समस्या और मांग को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जल्द केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेगा। यह बात अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़ा में मेला अधिकारियों से बातचीत करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप में इस बार के कुंभ में 2010 कुंभ की तरह ही व्यवस्थाएं की जाएंगी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के क्रम में निरंजनी अखाड़े में मेला अधिकारी दीपक रावत और उनकी टीम की अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी के साथ बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कुंभ मेला के अब तक नहीं हुए कार्यों या अधूरे कार्यों को लेकर चर्चा की जा रही है। साथ ही बैठक में बैरागी अखाड़ों की समस्याओं के समाधान को लेकर भी विमर्श हो रहा है। इससे पहले महंत नरेंद्र गिरी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह से मुलाकात की बात कही।