करीब सात महीने के अंतराल बाद मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर आज से खुलेंगे। हालांकि, यहां दर्शकों के बैठने का अंदाज तो नया है, मगर दिखाई पुरानी फिल्में ही दिखाई जाएंगी।। गुरुवार से केवल विकास मॉल स्थित कार्निवाल सिनेमा और शुक्रवार से पैसिफिक मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा खुलेगा।
राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी के मालिक सुयश अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल उनका हॉल खुलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि अभी कोई नई फिल्म नहीं आ रही। हालांकि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर एक सीट के बाद एक सीट सील कर दी गई है। मल्टीप्लेक्स में खाने की कोई सामग्री खुली नहीं बेची जाएगी। कोल्ड ड्रिंक के भी सिर्फ स्टील केन ही उपलब्ध होंगे। एंट्री गेट पर भी दर्शकों की जेब व अन्य चेकिंग नहीं की जाएगी। सिर्फ मेटल डिटेक्टर से ही चेकिंग होगी।
क्रॉस रोड मॉल के मालिक इकबाल वासु ने कहा कि मल्टीप्लेक्स में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। हॉल 23 के बाद ही खुलेगा, क्योंकि अभी कोई नई फिल्म नहीं है। बताया कि दर्शकों की सुविधा एवं कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीटों की संख्या घटा दी गई है। इसके अलावा एक पूरा हॉल गोल्ड क्लास के लिए तैयार किया गया है। कार्निवाल सिनेमा के सिनेमा मैनेजर विशाल रावत ने बताया कि उनका आइएसबीटी स्थित सिनेमा हॉल फिलहाल बंद रहेगा।
हालांकि, वसंत विहार हॉल में कल से ही फिल्में दिखाई जाने लगेंगी। टाइम स्क्वेयर संचालक संजय दुआ ने बताया कि उनका सिनेमा हॉल फिलहाल बंद रहेगा, वह अगले महीने से हॉल खोलने की तैयारी कर रहे हैं। कुल मिलाकर सिनेमाघर या मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखना पसंद करने वालों को राहत मिलेगी, मगर उन्हें सरकार की ओर तय की गई गाइडलाइन का पालन भी करना होगा।
बुक माय शो पर फिलहाल बुकिंग नहीं
देहरादून में 15 और 16 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुलने की बात तो हो रही रही है, लेकिन बुक माय शो पर बुधवार रात तक बुकिंग का विकल्प नहीं दिखा। कई लोग देर रात तक इसका स्टेटस देखते रहे। अभी ज्यादातर मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन की खुलने की स्थिति साफ ना होना इसका कारण बताया जा रहा है।
इन बातों का रखा जाएगा ख्याल
-हर दर्शक के बीच एक सीट का अंतर रहेगा।
-ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा दिया जाएगा।
-पैक्ड खाना और कोल्ड ड्रिक्स ही मिलेगी।
-टिकट बुकिंग 80 फीसद तक ऑनलाइन ली जाएगी।
-दो शो के बीच कम से कम 20 से 30 मिनट का गैप होगा।
-हर शो से पहले हॉल सैनिटाइज किया जाएगा।
-शो की संख्या भी कम होगी।
सुशील अग्रवाल (अध्यक्ष, उत्तरांचल सिनेमा फेडरेशन) का कहना है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले देख अभी सिनेमा हॉल खोलने के हालात नहीं हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि फिलहाल कोई मूवी ऐसी नहीं है, जिसे देखने लोग सिनेमा हॉल तक पहुंचे। ऐसे में मल्टीप्लेक्स हो या सिंगल स्क्रीन दोनों के लिए व्यापार के लिहाज से भी हॉल खोलना घाटे का सौदा होगा।