प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से केदारनाथधाम में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में बदरीनाथ धाम पर प्रस्तुतिकरण देखा। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। दिल्ली में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर प्रधानमंत्री कार्यालय में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

वर्ष 2013 में आपदा से ध्वस्त हुए केदारनाथ धाम में नई केदारपुरी का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह खुद इन निर्माण कार्यों पर नजर रखे हुए हैं। बुधवार को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। पिछले कुछ महीनों में यह चौथा अवसर है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद केदारपुरी के कार्यों की समीक्षा की। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में कई औद्योगिक संगठन भी मदद कर रहे हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री के समक्ष नई बदरीशपुरी के मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। यह मास्टर प्लान भी प्रधानमंत्री के निर्देश पर ही तैयार किया गया है। तकरीबन 400 करोड़ के इस मास्टर प्लान में बदरीनाथ धाम की सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदयीकरण का प्रस्ताव है।

बदरीनाथ मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को सुगमता रहे, इसके लिए आने-जाने की वनवे व्यवस्था लागू करने की योजना भी है। पर्यटन व धर्मस्व सचिव दिलीप जावलकर ने मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *