मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार योजना के ऋण धारकों को छह माह हेतु ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता उपलब्ध कराने हेतु ₹6 करोड़ की स्वीकृति दी । मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा के अंतर्गत लाठर देवा हुन से बूढ़पुर नूरपुर होते हुए लाठरदेवा शेख मार्ग तक सड़क निर्माण हेतु 116 . 56 लाख विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अंतर्गत भाऊवाला में संपर्क मार्ग व आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्यों हेतु 211.26 लाख। विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र नगर में ओल्ड हाउस के भवनों के स्थान पर श्रेणी 2 के 4 आवासों का निर्माण कार्य हेतु 489.89 लाख रुपए । विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के अंतर्गत विकासखंड जखोली में भटवारी मोटर मार्ग विधानसभा सल्ट के अंतर्गत सुमन लता भदोला मार्ग देवरिया के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो डीडीहाट में नैना देवी मोटर मार्ग विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट नैना देवी मोटर मार्ग कपकोट के निर्माण कार्य आदि सुधारी करण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।