मुख्यमंत्री ने आज महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था के यलो हिल्स स्टोर एवं रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था के 3 वर्ष पूर्ण होने पर समाज से जुड़ी सभी महिलाएं बधाई की पात्र हैं । समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए इस संस्था ने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं स्वयं के लिए तो हर कोई कार्य करता है परंतु जब दूसरों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाता है और उस कार्य में जो संतुष्टि मिलती है वह अमूल्य है।उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान एवं स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाने का कार्य सरकार तो कर ही रही है, हम सभी को भी अपने स्तर से आगे आकर प्रयास करना होगा इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्था द्वारा प्रकाशित ‘पहल’ पत्रिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, राजकुमार , मेयर देहरादून आदि गणमान्य उपस्थित थे।