युवाओं के लिए अच्‍छी खबर, उत्‍तराखंड विधानसभा में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ के विभिन्‍न पदों पर निकली सीधी भर्ती

देहरादून। नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। उत्‍तराखंड विधानसभा में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्‍न रिक्‍त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आनलाइन आवेनद मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे 30 अक्‍टूबर 2021 तक विधानसभा की वेवसाइट ukvidhansabha.uk.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक अक्‍टूबर को इन भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

सीधी भर्ती को लेकर महत्‍वपूर्ण तिथि

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि— 01 अक्‍टूबर 2021
  • आनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि—01 अक्‍टूबर 2021
  • आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि—-30 अक्‍टूबर 2021
  • परीक्षा शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि–एक नवंबर 2021

कितने हैं पद

  • पदनाम———कुल पद
  • प्रतिवेदक————-3
  • अपर निजी सचिव—5
  • समीक्षा अधिकारी —-1
  • समीक्षा अधिकारी (लेख) —2
  • सहायक समीक्षा अधिकारी ( शोध एंव संदर्भ)—-1
  • व्‍यस्‍थापक—————2
  • लेखाकार————–1
  • सहायक लेखाकार——–1
  • सहायक फोरमैन———2
  • सूचीकार————1
  • कंप्‍यूटर आपरेटर—-1
  • कंप्‍यूटर सहायक—–5
  • वाहन चालक——-1
  • रक्षक(पुरुष)/, रक्षक (महिला)—–7

आयु सीमा 

  • 18 से 42 वर्ष

पद के अनुसार योग्यता

  • प्रतिवेदक : स्‍नातक। हिंदी आशुलिपि में 140 शब्‍द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 100 शब्‍द प्रति मिनट की गति
  • अपर निजी सचिव: स्‍नातक। हिंदी आशुलिपि में 80 शब्‍द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।
  • समीक्षा अधिकारी: स्‍नातक। विधि स्‍नातक वाले को वरीयता।
  • समीक्षा अधिकारी (लेखा): वाणिज्‍य में स्‍नातक।
  • सहायक समीक्षा अधिकारी (शोध एवं संदर्भ): स्‍नातकोत्‍तर।
  • व्‍यस्‍थापक: होटल मैनेजमेंट में त्रिवर्षीय डिप्‍लोमा।
  • लेखाकार: वाणिज्‍य में स्‍नातक।
  • सहायक लेखाकार: वाणिज्‍य में स्‍नातक।
  • सहायक फोरमैन : हाईस्‍कूल। आइटीआइ का डिप्‍लोमा।
  • सूचीकार: स्‍नातक। पुस्‍तकालय विज्ञान में डिप्‍लोमा अथवा किसी पुस्‍तकालय में तीन वर्ष का व्‍यवहारिक अनुभव।
  • कंप्‍यूटर आपरेटर : इंटरमीडिएट। कंप्‍यूटर में हिंदी टंकण में न्‍यूनम 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति एवं एमएस आफिस का ज्ञान अनिवार्य।
  • कंप्‍यूटर सहायक: इंटरमीडिएट। कंप्‍यूटर में हिंदी टंकण में न्‍यूनम 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति एवं एमएस आफिस का ज्ञान अनिवार्य।
  • वाहन चालक: हाईस्‍कूल। हल्‍के भारी वाहन चालने का पांच वर्ष का अन्‍यून अवधि का वैध ड्राइविंग लाइसेंस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *