तेल की कीमतों में फिर आई बढ़ोतरी, जाने क्या है रेट

नई दिल्ली, पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल, डीजल के दाम नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। दो दिन के अंतराल के बाद ईंधन के दाम में यह वृद्धि देखने को मिली है। शुक्रवार को दाम में बढ़ोत्तरी के साथ मायानगरी मुंबई में पेट्रोल का भाव 105 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। Indian Oil की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल का भाव 105.24 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह Diesel का रेट 96.72 रुपये प्रति लीटर हो गया।

दिल्ली में पेट्रोल, डीजल के दाम (Petrol, Diesel Price in Delhi)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल का दाम 99.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

कोलकाता, चेन्नई में क्या चल रहे हैं दाम

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल का भाव 99.04 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसी तरह डीजल का मूल्य 92.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल का मूल्य 100.13 रुपये और डीजल का रेट 93.72 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं।

यहां 110 के पार पहुंचा पेट्रोल का भाव

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का भाव (Petrol Price) 110.40 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। यहां तक की शहर में डीजल का रेट भी 100 रुपये के स्तर को पार कर गया है। शहर में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल का दाम 102.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

जानिए लखनऊ, पटना में क्या रेट बिक रहे हैं पेट्रोल, डीजल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 89.59 रुपये प्रति लीटर पर चल रहा था। पटना में पेट्रोल का रेट 101.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 94.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल का मूल्य 107.43 रुपये और डीजल के दाम 97.93 रुपये पर पहुंच गए।

दो महीने से भी कम समय में ईंधन के दाम में 33वीं बार बढ़ोत्तरी हुई है। हर राज्य में वैट एवं अन्य स्थानीय टैक्स के साथ ढुलाई के शुल्क अलग-अलग होने से पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं। देशभर में राजस्थान में पेट्रोल, डीजल पर सबसे ज्यादा वैट वसूला जाता है। इसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *