देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश आज खत्म हो गया है। गुरुवार यानी एक जुलाई से स्कूलों में एक बार फिर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसको लेकर शासन ने बुधवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण से परेशानहाल सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी, निजी और सहायताप्राप्त अशासकीय स्कूलों में आठ मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया था। इस बार तकरीबन 24 दिन पहले ही ग्रीष्मावकाश घोषित घोषित कर दिया गया था, जो आज खत्म हो गया है।