नई दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इस बार कांग्रेस नेता ने महामारी के दौरान भारत में वैश्विक स्तर पर गरीबी बढ़ने को लेकर तंज कसा। राहुल ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी असफल हुए हैं। यही वजह है कि कोरोना महामारी के दौरान वैश्विक गरीबी में भारत की 57.3 फीसद की हिस्सेदारी है।
पीएम मोदी स्वीकार करें अपनी गलती- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह भारत सरकार के महामारी कुप्रबंधन का परिणाम है, लेकिन हमें अभी भविष्य देखना चाहिए। हमारे देश का पुनर्निर्माण तब शुरू होगा जब पीएम अपनी गलतियों को स्वीकार करेंगे और विशेषज्ञों से मदद लेंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर गरीबी पर विश्व बैंक के आंकड़ों के हवाले से हमला बोला।
जानें राहुल गांधी ने अभी तक क्यों नहीं लगवाई वैक्सीन
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार मोदी सरकार पर कोरोना को लेकर हमला बोलते रहे हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी ने सभी लोगों को टीका लगवाने की अपील भी की थी। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के एक सवाल का जवाब देते हुए बताया था कि सोनिया गांधी ने वैक्सीन लगवा ली है। हालांकि, राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हुए थे इसलिए नियम के मुताबिक, उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।