जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव सड़क पर उतरकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाई गई व्यवस्था परखी

देहरादून। जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को सड़क पर उतरकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाई गई व्यवस्था परखी। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड कर्फ्यू के अनलाक की प्रक्रिया में अधिक सजगता के साथ काम करने की जरूरत है।

पहले जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां कोरोना जांच की सैंपलिंग के लिए बनाए गए बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बीर सिंह बुदियाल को निर्देश दिया कि बूथ पर अमीनों की ड्यूटी का रोस्टर बनाया जाए। साथ ही नायब तहसीलदार सदर को सैंपलिंग का नोडल अधिकारी बनाया गया। रेलवे स्टेशन के अधिकारियों से कहा कि सैंपलिंग में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि लोग बिना जांच के दून में प्रवेश न कर सकें। इसके बाद जिलाधिकारी ने निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से की गई व्यवस्था को परखा। यहां एक दुकान पर गंदगी का ढेर और मास्क पहनने के नियम का पालन नहीं होता देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की

उन्होंने मंडी सचिव को संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि हर दुकान के आगे गोल घेरे बनाकर शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराया जाए। जिस समय फल-सब्जी की अनलोडिंग की जाती है, उस समय भी भीड़ एकत्र न हो। व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस का भी आवश्यक सहयोग लिया जाए। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीर सिंह बुदियाल भी शामिल रहे।

टाइल लगाने के साथ लाकिंग करें

इससे पहले जिलाधिकारी ने बुधवार देर रात स्मार्ट सिटी के कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि टाइल लगाने के साथ उनकी लाकिंग भी कर दी जाए। नाली निर्माण के तुरंत बाद स्लैब डाला जाए और मैनहोल बनाने के बाद उसे अच्छी तरह कवर कर दिया जाए। जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। विभिन्न सड़कों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित ठेकेदार को हाईमास्ट लाइट व बेंच लगाने के स्थल बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *