नई दिल्ली, पंजाब कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल को सुलझाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में इकट्ठा हुए हैं। पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी को सुलझाने के लिए गठित कांग्रेस पैनल के सदस्य 15 जीआरजी वॉर रूम में बैठक के लिए पहुंच गए हैं।
इस बीच पार्टी की कलह पंजाब की सड़कों तक पहुंच गई है और यहां पोस्टर वार शुरू हो गया है। नवजोत सिंह सिद्धू के दो साल पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में दिए गए चर्चित बयान ‘कौन कैप्टन’ का जवाब अब ‘कैप्टन एक ही होता है’ से दिया जा रहा है।
राज्य में विभिन्न सड़कों पर कांग्रेस नेताओं की तरफ से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पक्ष में होर्डिंग व बैनर लगाए जा रहे हैं। इनमें लिखा है ‘कैप्टन एक ही होता है।’ राज्य की सड़कों पर लगे होर्डिंग पार्टी हाईकमान को कहीं न कहीं यह इशारा कर रहे हैं कि अगर इस समय अनुकूल फैसला न लिया गया तो उच्च स्तर के नेताओं के बीच चल रही लड़ाई जिला स्तर तक पहुंच सकती है।