अपने बयान में रिया ने कहा- सुशांत के साथ उसके जीजा और दीदी भी ड्रग्स का लेते थे

नई दिल्ली,  सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। अपने बयान में रिया ने सुशांत के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सुशांत के साथ उसके जीजा और दीदी भी ड्रग्स का सेवन करते थे। इसके समर्थन में रिया ने सुशांत की बहन का वॉट्सएप पर भेजा गया एक मैसेज भी पेश किया।

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट की मानें तो रिया ने पूछताछ के दौरान एनसीबी को बताया था कि उनसे मिलने से पहले ही सुशांत को ड्रग्स की लत थी। आगे रिया ने कहा मैं यह जोड़ना चाहती हूं कि सुशांत 18 साल की उम्र से ऊपर का था। वह नशे का सेवन करता था, बिना मेरी सहमति के। वह इसका सेवन मुझसे मिलने के पहले भी कर रहा था। वह मेरे पास आता था, इस कोशिश में ताकि उसको नशा मिल सके या फिर वह इसे मुझे ऑफर करे।

बहन और जीजा को पता था सुशांत को है नशे की लत

रिया ने अपने बयान में बताया, सुशांत की हालत खराब हो रही थी, मैंने अस्पताल में उसके दाखिले की कोशिश की जिसका मेरे पास सबूत है। लेकिन उसकी सहमति नहीं थी इसलिए वह अस्पताल में भर्ती नहीं हो सका। मैं यह भी जोड़ना चाहती हूं कि सुशांत के घरवाले यह बात भली-भांति जानते थे कि उसे ड्रग्स की लत लग चुकी थी। मैं यह भी बताना चाहती हूं कि उसकी बहन और जीजा सिद्धार्थ ड्रग्स का सेवन करते थे सुशांत के साथ और उसके लिए लाया भी करते थे।

पिछले साल हुई थी सुशांत की मौत

बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने आपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत के बाद मुंबई पुलिस, फिर बिहार पुलिस और फिर सीबीआई ने इस मामले की तहकीकात की थी। मौत के एक साल बाद भी सुशांत के चाहने वालों और परिवार के मन में कई सवाल कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *