जयपुर, राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3454 नए कोरोना संक्रमित मिले और 85 लोगों की मौत हुई। महामारी के दौरान पहली बार मृतकों की संख्या दो अंकों में मिली है। राज्य में अब तक 8,103 लोगों की मौत होने के साथ ही कुल नौ लाख 31 हजार 200 संक्रमित मिले हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 71099 है। एक दिन में 10,396 मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना के हालात सुधरने का असर अस्पतालों में नजर आने लगा है। जयपुर स्थित राज्य के सबसे बड़े आरयूएचएस अस्पताल में अब बेड खाली होने लगे हैं। यही हालात जिलों के सरकारी अस्पतालों में है। इस बीच, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि सर्वे ग्रामीण इलाकों में घर-घर सर्वे का काम शुरू किया गया है। अब एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट 20 से 30 मिनट में आ रही है। एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन सबका आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 80 हजार टेस्ट सरकार द्वारा प्रतिदिन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के बचाव के लिए शिशु चिकित्सालयों का सुदृढ़िकरण किया जा रहा है।
18 से 44 साल की उम्र वालों का नहीं हुआ वैक्सीनेशन
इधर, प्रदेश में बृहस्पतिवार को 18 से 44 साल की उम्र वालों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ। राज्य में वैक्सीन का स्टाॅक खत्म होने के कारण प्रदेश के सेंटर्स पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। इस उम्र के लोगों के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार व सीरम कंपनी से अब तक मिली करीब 14.95 लाख में से 14.90 लाख डोज लग चुकी है। शेष आपात स्थिति के लिए रखी गई है। इस उम्र के लोगों के शुक्रवार को भी वैक्सीनेशन होने की उम्मीद कम है। इसका कारण यह है कि भारत बायोटेक से 2.92 लाख डोज का स्टॉक बृहस्पतिवार को आना था, देर शाम तक नहीं पहुंचा था।