नई दिल्ली, कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लाखों लोगों को हमेशा के लिए उनके अपनों से दूर कर दिया है। ऐसा सिर्फ आम लोगों के साथ नहीं हुआ, बल्कि कई सेलेब्स ने भी इस दर्द को सहा है जब उनका कोई ख़ास उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर चला गया। इन सेलेब्स की फहरिस्त में अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता रहे भव्य गांधी का भी नाम जुड़ गया है। कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर भव्य गांधी के पिता विनोद गांधी का निधन हो गया है। हालांकि पिता के निधन के बाद एक्टर की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भव्य गांधी के पिता हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाया गया था जहां वो वेंटिलेटर पर थे। विनोद गांधी बीते 10 से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे, लेकिन आखिर में वो जिंदगी की जंग हार गए और उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर लीं। खबरों की मानें भव्य को हाल ही में अपनी कज़िन सिस्टर की शादी अटेंड करनी थी। लेकिन पापा की तबीयत खराब होने की वजह से वो शादी में नहीं जा पाए और वर्चुअली ही शादी के सारे फंक्शन्स देखे। आपको बता दें भव्य के पिता का कंन्सट्रक्शन का बिजनेस है, उनके जाने के बाद अब घर में भव्य की मां और एक बड़ा भाई हैं जिनकी शादी हो चुकी है।
वहीं एक्टर की बात करें तो भव्य अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो का हिस्सा नहीं हैं हालांकि लोग उन्हें आज भी ‘टप्पू’ के नाम से ही जानते हैं। भव्य ने 9 साल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने के बाद शो को अलविदा कह दिया था। 4 साल पहले उनके शो छोड़ने के बाद एक्टर राज आनंदकत ने नए टप्पू बनकर भव्य को रिप्लेस किया था।