असम राइफल्स के पूर्व कमांडेंट ओम प्रकाश का कोरोना संक्रमण के कारण निधन

देहरादून उत्तराखंड में पहली बार एक दिन में 5703 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 96 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के भीतर इतनी मौत हुई हैं। राज्‍य में सक्रिय मामले बढ़कर 43 हजार के पार पहुंच गए हैं। अब तक 62151 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 592 मरीजों की मौत हो चुकी है।

    • असम राइफल के पूर्व कमाडेंट का कोरोना संक्रमण से निधन: असम राइफल्स के पूर्व कमांडेंट ओम प्रकाश का कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार को निधन हो गया है। वह पिछले चार दिनों से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में उपचाराधीन थे। उनके निधन पर असम राइफल्स एक्स सर्विस वेलफेयर एसोसिएशन ने गहरा शोक व्यक्त  किया। एसोसिएशन के जिला सचिव सुबेदार अशोक नेगी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिटायर कमांडेंट ओमप्रकाश ने सेवानिवृत्त होने के बाद भी सैनिकों के अधिकारों की आवाज उठाई। उनके निधन पर समस्त असम राइफल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोक व्यक्त किया।
  • तीन नए कंटेनमेंट जोन, सात हुए मुक्त:  दून में मंगलवार को तीन और कंटेनमेंट जोन बनाए गए। जबकि, सात पाबंद इलाकों को मुक्त कर दिया गया। जिनमें प्रतिष्ठित दून स्कूल और वेल्हम गल्र्स स्कूल शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के अनुसार, दून में तीन नए कंटेनमेंट जोन बने। 98 त्यागी रोड, ब्रह्मावाला खाला और सुमित्रा भवन लाइब्रेरी मसूरी को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद पाबंद कर दिया गया है। अब यहां महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। इसके अलावा द दून स्कूल, होप टाउन गल्र्स स्कूल सेलाकुई, वेल्हम गल्र्स स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, 21 इंदर रोड डालनवाला, सरदार भगवान सिंह पीजी इंस्टीट्यूट बालावाला, वन विहार इंदिरा कॉलोनी को पाबंदी से मुक्त कर दिया गया है।
  • ऋषिकेश और मुनिकीरेती में 99 लोग संक्रमित: ऋषिकेश और मुनिकीरेती क्षेत्र में बीते रोज 99 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। 24 व्यक्तियों के एंटीजन टेस्ट किए गए। जिनमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 267 व्यक्तियों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। सोमवार को जो सैंपल भेजे गए थे उनमें से 24 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *