राखी सावंत शो पर MBBS का फुल फॉर्म नहीं बता सकीं, क्या आपको पता है?

‘बिग बॉस 14’ के घर में रह रहे सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने क्षेत्र के माहिर खिलाड़ी हैं। कल खेल-खेल में कुछ घरवालों के सामने एक ऐसा प्रश्न आ गया जिसका जवाब किसी को नहीं पता था, और ये प्रश्न था राखी सावंत की तरफ से। राखी घर में सभी का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। अपनी अतरंगी हरकतों की वजह से राखी को ऑडियंस भी काफी पसंद कर रही है। 28 दिसंबर के एपिसोड में राखी सावंत और राहुल वैद्य के बीच एक बड़ी मज़ेदार बातचीत हुई।

दरअसल, हुआ यूं कि राखी, राहुल को आलू खाने के फायदे बताने लगीं। राखी ने बताया कि हमारे पेट में 8 तरीके के एसिड होते हैं, आलू खाने से दिल मज़बूत रहता है, दिल का ब्लॉकेज खुलता है वगैरा-वगैरा। इस बातचीत में राखी ने राहुल से कहा कि वो सच बोल रही हैं क्योंकि वो एक डॉक्टर हैं। राखी ने बताया  कि उन्होंने कनाडा से MBBS की पढ़ाई की है। राखी की इस बात को राहुल को पकड़ लिया और पलटकर पूछा कि MBBS की फुल फॉर्म क्या है?? राहुल के इस सवाल पर राखी झटपटा गईं और बहाना मारकर बाहर चली गईं।

बाहर जाकर राखी ने अभिनव, रूबीना समेत कुछ कंटेस्टेंट्स से पूछा कि MBBS की फुल फॉर्म क्या है? चौंकाने वाली बात ये रही कि गार्डन एरिया में बैठे किसी भी कंटेस्टेंट को एमबीबीएस की फुल फॉर्म नहीं आती थी। थोड़ी बहुत अभिनव ने बताई, तो राखी ने वही जाकर राहुल को बता दी। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल और राखी की इस मज़ेदार बातचीत का पूरा वीडियो शेयर किया है आप भी देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *