संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज (ED) के सामने पेश नहीं होंगी, उन्‍होंने एजेंसी से 5 जनवरी तक का मांगा समय

सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत आज PMC बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगी। उन्‍होंने एजेंसी से 5 जनवरी तक का समय मांगा है। गौरतलब है कि शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस मिलने के बाद से पूरी शिवसेना तिलमिला गई है। नोटिस मिलने पर संजय राउत ने भी आरोप लगाया है कि ऐसा करके महाराष्ट्र सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है।

संजय राउत ने भी ये भी कहा था कि वह भाजपा को उसी की भाषा में जवाब देंगे। बता दें कि ईडी संजय राउत की पत्‍नी वर्षा से पीएमसी घोटाले से  संबंधित 50 लाख रुपयों के लेन देन के बारे में सवाल जवाब करना चाहती है जो पीएमसी घोटाले के आरोपित प्रवीण राउत की पत्नी के साथ हुआ था। इस बारे में वर्षा राउत ने कहा था कि ये राशि उन्‍होंने संपत्ति की खरीद फरोख्‍त के लिए उधार ली थी।

क्‍या है मामला 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान ही पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) में हुई धोखाधड़ी को लेकर पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया था। इस बारे में आरबीआइ को जानकारी मिली थी कि पीएमसी बैंक ने एक रियल एस्टेट डेवलपर एचडीआइएल को करीब 6,500 करोड़ रुपये का कर्ज देने के लिए फर्जी बैंक खातों का प्रयोग किया था। जांच के दौरान ईडी को आरोपित प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी राउत एवं वर्षा राउत के बीच हुए लेन-देन का पता चला था।ईडी इस बारे में ही वर्षा से पूछताछ करना चाहती है जिसे लेकर अब तक तीन समन भेजे जा चुके हैं। वर्षा राउत को भेजे गए समन को लेकर अब सियासत में भी उबाल आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *