शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है।यह छापेमारी किस मामले में की जा रही है इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। बता दें कि शिवसेना विधायक प्रताप नाईक अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय राज्य के सुरक्षा प्रदाताओं, शीर्ष समूह के प्रवर्तकों और कुछ राजनेताओं समेत उनसे संबंधित सदस्यों के परिसरों पर खोज कर रहा है। मुंबई और ठाणे के 10 स्थानों पर ये छापेमारी चल रही है।
ठाणे के ओवला-मजीवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक इससे पहले भी चर्चा में रहे थे। प्रताप सरनाईक कंगना रनौट पर मुंबई की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तुलना करने के मामले में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था, उन्होंने कहा था कि कंगना ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र और मुंबई की छवि को “खराब” किया है। सांसद संजय राउत ने कंगना को आगाह करते हुए कहा था कि अगर वह यहां आती है तो हमारी बहादुर महिलाएं उसे थप्पड़ मारे बिना नहीं छोड़ेंगी।