घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों धातुओं की हाजिर कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के हाजिर भाव में शुक्रवार को 65 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़त से सोने का भाव 49,551 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के चलते सोने के हाजिर भाव में यह तेजी दर्ज की गई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में गुरुवार को सोना 49,486 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
सोने के साथ ही चांदी की हाजिर कीमत में भी शुक्रवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी के भाव में शुक्रवार को 298 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। इस बढ़त से चांदी का भाव 61,232 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 60,934 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के चलते 65 रुपये का उछाल देखने को मिला। हालांकि, रुपये में मजबूती के चलते कीमतों में तेजी सीमित रही।’
पटेल ने कहा, ‘भारतीय रुपये में यूएस डॉलर के मुकाबले मजबूती के कारण सोने की कीमतों में उछाल सीमित रही। भारतीय रुपया शुक्रवार को यूएस डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की मजबूती के साथ ट्रेंड करता दिखाई दिया था।’
अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें, सोने की कीमत मामूली तेजी के साथ 1,868 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वहीं, चांदी बढ़त के साथ 24.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी।