देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 85 लाख के पास पहुंच गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। हालांकि, देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना के मामलों में उछाल आया है। इन राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 46,232 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 564 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना का आंकड़ा 90 लाख के पार चला गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 90 लाख 50 हजार 598 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 84 लाख 78 हजार 24 लोग ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल 4 लाख 39 हजार 747 मामले सामने हैं। भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1 लाख 32 हजार 726 है।
सक्रिय मामले कम हुए
देश में कोरोना के एक्टिव केस कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 4047 सक्रिय मामले कम हुए हैं। फिलहाल एक्टिव केस की दर 4.86% है। इसके साथ ही रिकवरी दर में भी तेजी आ रही है। बीते 24 घंटों में 49,715 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 93.67% हो गई है। देश की कोरोना मृत्यु दर 1.47% है।
कई राज्यों में बढ़े मामले
दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है। दिल्ली में हर रोज करीब 7 हजार मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में प्रतिदिन 5 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। केरल और राजस्थान में भी नए मामलों में उछाल आया है।
देश में 13 करोड़ से ज्यादा टेस्ट
देश में 13 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार तक 13,06,57,808 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,66,022 टेस्ट कल किए गए हैं।