देहरादून : उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में शुक्रवार को नमाज के बाद हुई पथराव की घटनाओं के मद्देनजर उत्तराखंड में भी ऐहतियात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। स्पष्ट किया गया है कि यदि कहीं भी कोई शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
उत्तराखंड में जुमे की नमाज के बाद कहीं कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। ऊधमसिंह नगर जिले में जरूर एक प्रदर्शन हुआ था। बावजूद इसके तंत्र अलर्ट मोड पर है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक के अनुसार सभी को कहा गया है कि स्थिति पर गंभीरता से नजर रखें। कहीं भी कोई शांति भंग का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं।