बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। कंगना एक के बाद अपने ट्वीट कर लोगों पर जमकर निशाना साध रहीं हैं। बॉलीवुड स्टार्स के अलावा कंगना महाराष्ट्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधती नजर आ रही हैं। कंगना नेपोटिज्म के साथ बॉलीवुड में ड्रेग को लेकर भी आवाज उठा रही हैं। इसी बीच कंगना रनोट का एक ट्वीट चर्चा में आया है। इस ट्वीट में उन्होंने चुनौती दी है कि अगर कोई उनकी गलती साबित कर दे तो वह हमेशा के लिए ट्विटर छोड़ देंगी। आइए जानत हैं पूरा मामला…
कंगना रनोट ने ट्वीट में लिखा है, ‘मुझे लड़ाकू इंसान समझ जा रहा है, लेकिन यह सच नहीं है। मेरे पास कभी भी लड़ाई शुरू करने का रिकॉर्ड नहीं है। अगर कोई यह साबित कर दें तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगी। मैंने कभी भी कोई भी लड़ाई शुरू नहीं की, लेकिन खत्म जरूर की है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जब कोई आपको लड़ने की चुनौती दें तो उसे कभी मना न करें।’
कंगना रनोट का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं उनके इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। इससे पहले भी कंगना के कई ट्वीट वायरल हुए हैं। वह एक के बाद एक ट्वीट करके सभी को जवाब देती नजर आ रहीं हैं।
कंगना रनोट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनके परिवार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। साथ की कंगना लगातार उनके लिए इंसाफ की मांक कर रही हैं। वहीं कंगना ने सुशांत केस की सीबीआई जांच की भी मांग की थीं। वहीं अब सीबीआई से लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) जैसी देश की तीन बड़ी जांच एजेंसीज इस केस को हैंडल कर रही हैं।