मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे शाहजहांपुर, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद और सांसद अरुण सागर ने किया जोरदार स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शाहजहांपुर के जलालाबाद पहुंचे। यहांं उनका कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद और सांसद अरुण सागर ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री शाहजहांपुर में पांच सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे हैं। लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा मुख्यमंत्री ने जो विकास किया व विपक्ष में रहते हुए भी हमने महसूस किया। मुख्यमंत्री दमदार और असरदार हैं। कानून व्यवस्था को सुधारा है। जलालाबाद में रोजगार के लिए कारखानेे लगे। उन्होंने कहा कि जलालाबाद को परशुराम जन्म स्थल घोषित करने की लोगों की मांग है। इसे मुख्यमंत्री के सामने रखा जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 269 करोड़ की 131 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री आवास के लाभांवितों को उनके मकान की चाबी प्रदान की

सीएम के लिए तैनात किए गए नौ डाक्टर समेत 18 स्वास्थ्यकर्मीः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर नौ डाक्टर समेत 18 स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। जिसमे एक टीम शहर व दूसरी जलालाबाद में रहेगी। सीएमएस डा. एयूपी सिन्हा ने जिन 18 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई है उसमे एक टीम में चार व दूसरी में पांच डाक्टर शामिल किए गए है। सभी को सुबह सात बजे ही पुलिस लाइंस पहुंचने के निर्देश दिए गए है। जिन नौ डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है उसमे वरिष्ठ फिजिशियन के अलावा सर्जन, कार्डियोलोजिस्ट, एनेस्थोटिस्ट, सर्जन, पैथालाजिस्ट व आर्थो सर्जन को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री का ब्लड ग्रुप एबी पाजिटिव है। ऐसे में दोनों टीमें इस ग्रुप के खून की यूनिट भी अपने साथ रखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *