एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में नहीं है। उनके निधन से आज भी सभी बेहद दुखी हैं। सुशांत को इस दुनिया से गए दो महीने से ज्यादा बीत चुके हैं। इन दो महीनों में कई ऐसी बातें सामने आई हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। वहीं, अब ये केस सीबीआई के पास है। सीबीआई अपने तरीके से इस केस की फिर से जांच कर रही है। वह इस केस से जुड़ी हर छोटी से बड़ी चीज पर नजर रख रही है। वहीं सीबीआई इस केस से जुड़े उन सभी लोगों से भी पूछताछ में जुटी हुई है, जो सुशांत सिंह के संपर्क में थे। वहीं सुशांत के दोस्त और कोरियोग्राफर गणेश हिवारकर और उनके पूर्व मैनेजर अंकित आचार्य ने एक्टर की मौत को लेकर कई खुलासे किए थे। वहीं अब इन दोनों को धमकियां मिल रही है। उन्होंने पीएम मोदी से लेकर कंगना रनोट सहित कई लोगों से पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
गणेश हिवारकर हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी जान को खतरा है। इसी के चलते उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की। गणेश ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे और अंकित के लिए सुरक्षा की आवश्यकता है। उन्होंने इस पोस्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य कई लोगों को टैग किया है। हालांकि, गणेश हिवारकर ने इस पोस्ट में ज्यादा कुछ जानकारी शेयर नहीं की है, सिवाए मदद की मांग के।
इसके बाद गणेश हिवारकर ने एक और ट्वीट किया। ये ट्वीट उन्होंने लोगों के समर्थन पर मिली प्रतिक्रिया के बाद किया है। गणेश ने लिखा, ‘आप सभी को आपके शानदार समर्थन के लिए धन्यवाद। आज हम सिर्फ आपकी दुआओं की वजह से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे। पिछले दो दिन से अंकित मेरे साथ हैं। हम साथ में सुशांत के न्याय के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बहुत शुक्रिया।’
आपको बात दें कि गणेश हिवारकर और अंकित आचार्य ने सुशांत को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि एक्टर की मेंटल हेल्थ पूरी तरह से ठीक थी और वह डिप्रेशन में नहीं थे। साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया था कि एक्टर के कथित सुसाइड के पहले वाली रात, यानी 13 जून की रात कुछ 5 से 6 लोग उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पहुंचे थे।