अब मरीज चाहे तो निजी अस्पतालों से उपचार की सुविधा ले सकेंगे

उत्‍तराखंड में अब निजी चिकित्सालयों में भी कोरोना मरीजों का इलाज हो सकेगा। ऐसे निजी चिकित्सालयों का नेशनल अक्रिडिशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्स से पंजीकृत होना अनिवार्य होगा। अभी तक केवल सरकारी चिकित्सालयों में कोरोना से पीड़ित मरीज़ों का इलाज हो रहा है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 200 पार

उत्तराखंड में दिन-ब-दिन कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। न केवल मरीजों की संख्या बल्कि कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी छह मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 202 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 120 मामले इसी माह अगस्त के हैं।

एम्स ऋषिकेश में चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को जिला अस्पताल हरिद्वार से रेफर किया गया था। उसके छाती में दर्द व सांस लेने में तकलीफ थी। इसके अलावा भगवानपुर, रुड़की निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति भी जिला अस्पताल हरिद्वार से रेफर होकर आया था। वहीं ज्वालापुर  निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति सांस लेने में तकलीफ होने पर 17 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। एम्स में भर्ती  विकासनगर निवासी 58 वर्षीय एक महिला की भी मौत हुई है। महिला को गंभीर अवस्था में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से रेफर किया गया था। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भी दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें राजीवनगर निवासी 60 वर्षीय एक व्यक्ति और सेलाकुई निवासी 40 वर्षीय शख्स शामिल है।

8471 की रिपोर्ट निगेटिव, 447 पॉजिटिव

 स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग लैब से 8918 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 8471 की रिपोर्ट निगेटिव और 447 की पॉजिटिव आई है। ऊधमसिंहनगर में सबसे अधिक 106 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 101 नए मामले आए हैं। देहरादून में 95 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। नैनीताल में भी 50 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में 41, अल्मोड़ा में 14, पौड़ी में 11, चंपावत में नौ, टिहरी व पिथौरागढ़ में छह-छह, चमोली में पांच, बागेश्वर में दो और रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 14083 मामले आ चुके हैं। जिनमें 9676 स्वस्थ हो गए हैं। 51 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं, जबकि 4154 एक्टिव केस हैं।

68.71 फीसद रिकवरी 

प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर से 243 और मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें 78 हरिद्वार, 53 ऊधमसिंहनगर, 30 देहरादून, 23 नैनीताल, 21 टिहरी, तेरह बागेश्वर, आठ रूद्रप्रयाग, पांच चंपावत, पांच पौड़ी, चार अल्मोड़ा,दो चमोली और एक मरीज उत्तरकाशी से है। हाल में प्रदेश में रिकवरी दर 68.71 फीसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *