राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के 3 आतंकी पाकिस्तान से रास्ते भारत में प्रवेश कर चुके हैं और दिल्ली में कोई बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं। उनके निशाने पर दिल्ली और वीवीआइपी लोग हैं। इसके साथ ये आतंकी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों और महत्वपूर्ण इलाकों को अपना निशाने बना सकते हैं। जैश-ए-मुहम्मद के इन तीन आतंकियों के नाम गुलजान, जुमान खान और शकील अहमद बताए जा रहे हैं। तीनों जैश के मुखिया मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर के करीबी हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारे पर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद भारत में बड़ी तबाही का प्लान बना रहा है। तीनों आतंकी जम्मू कश्मीर के सियालकोट सेक्टर के रास्ते से भारत में घुसे हैं और तीनों के पास अफगानिस्तान पहचान के दस्तावेज हैं। बताया जा रहा है कि इसमें 2 कश्मीरी इन तीनों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली में कई जगह बढ़ाई गई सुरक्षा

खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी ​के मुताबिक, बस, कार और टैक्सी से जम्मू कश्मीर से कुछ आतंकी दिल्ली में घुस सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को यह इनपुट भी मिला है कि त्योहार के मौसम में आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं। इस अलर्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस के आलाधिकारी नहीं कर रहे हैं। बता दें कि अगले कुछ महीने दिवाली समेत कई त्योहार पड़ेंगे, ऐसे में आतंकी भीड़ को निशाना बना सकते हैं।

जून महीने में भी दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया था। तब जानकारी मिली थी कि जम्मू कश्मीर से दिल्ली में 4 से 5 आतंकी घुसे हैं। इसके बाद से लगातार दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *