दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में पानी भरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश लगातार जारी है, इस बीच पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में मकान का एक हिस्सा गिर गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़के तालाब में तब्दील हो गईं। बारिश के चलते सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों की सड़क पर भीड़ जमा हो गई और कई इलाकों में जाम के हालात बने हुए हैं। दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के रास्ते में गाड़ियां रेंगती नजर आईं।

दिल्ली यातायात पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, जलभराव के चलते द्वारका लिंक रोड, बारापुल्ला, धौला कुआं, राव तुला राम मार्ग, मोती बाग चौराहा, दक्षिण एक्सटेंशन (रिंग रोड), आश्रम चौराहा, दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे, नोएडा लिंक रोड और विकास मार्ग से जाम लगा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department ) का कहना है कि बुधवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश के भी आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।  कमोबेश रोज ही आंशिक रूप से बादल छाने और बारिश होने की संभावना बरकरार रहेगी। वहीं, IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

संभावित बारिश वाले क्षेत्र

  • संभल (Sambhal)
  • गुलावठी (Gulaothi,)
  • स्याना (Siyana)
  • बुंलदशहर (Bulandshahar)
  • खुर्जा (Khurja)
  • नोएडा (Noida)
  • बढ़ौत (Baraut)
  • बागपत (Baghpat)
  • खतौली (Khatauli)
  • अमरोहा (Amroha)
  • मुरादाबाद (Moradabad)
  • मेरठ (Meerut)
  • कोसली (Kosli)
  • बावल (Bawal)
  • नूंह (Nuh)
  • सोहना (Sohna)
  • पलवल (Palwal)
  • होडल (Hodal)
  • फरीदाबाद (Faridabad)
  • गुरुग्राम (Gurugram)
  • मानेसर (Manesar)
  • बल्लभगढ़ (Ballabhgarh)
  • फरीदाबाद (Faridabad)

इससे पहले मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को दिल्ली वासियों ने सुहावने मौसम का आनंद लिया। दिनभर बादल छाए रहे। कहीं हल्की तो कहीं ठीकठाक बारिश भी हुई। इससे उमस कुछ कम रही, गर्मी के तेवर भी नरम रहे।

मौसम विभाग का कहना है कि अभी कई दिन दिल्ली में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर 72 से 98 फीसद रहा। शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग में बारिश 0.8 मिमी, पालम में 3.2 मिमीऔर रिज में 6.0 मिमी दर्ज की गई।

दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, सोमवार को बारिश के कारण रोहतक रोड व राजधानी पार्क पर जलभराव के कारण घंटों जाम लगा रहा। इसके अलावा पालम फ्लाईओवर पर बस खराब होने तथा जलभराव से चावड़ी बाजार से अजमेरी गेट मार्ग पर यातायात जाम की समस्या रही। बस खराब होने से धौला कुआं से एम्स के रास्ते तथा सावित्री फ्लाईओवर के पास सीवर का पानी ओवरफ्लो होने से कालकाजी से चिराग दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भी जाम की स्थिति रही। इसी तरह सड़क धंस जाने से रावता मोड़ से झुलझुली तक व कोंडली पुलिया पर धरना प्रदर्शन के चलते यातायात बाधित रहा।

इसके अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी बारिश के कारण जाम की समस्या बनी रही। पुलिस के अनुसार जलजमाव के बाद कई जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है। वहीं कनॉट प्लेस से लक्ष्मी नगर जा रहे अमित सैनी ने बताया कि बारिश के बाद से पूरा कनॉट प्लेस जाम की जद में रहा। कस्तूरबा गांधी मार्ग से फिरोजशाह रोड तक जाने में ही आधे घंटे का समय लग गया, जबकि सामान्य दिनों में यह एक-दो मिनट में आसानी से पार हो जाता है। सदर बाजार, नया बाजार, मटियामहल के दुकानदारों और निवासियों ने बताया कि यहां थोड़ी सी हुई बारिश से ही जलभराव की समस्या बन रही है। पिछले दिनों भी यहां जलभराव की समस्या बनी थी और सोमवार को फिर से जलभराव ने परेशान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *