श्रीनगर, दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के हाजीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर कर दिया गया। सुरक्षा बलों का आपरेशन अभी जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी का सिलसिला अभी जारी है। मुठभेड़ स्थल पर मौजूद पुलिस के एसओजी के जवानों, सेना की 34RR व सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों को घेर रखा है। क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की प्रारंभिक सूचना थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शोपियां के हाजीपोरा में आतंकियों के देखे जाने की सूचना मिली। बिना पल गवाएं पुलिस, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गया और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मी जैसे ही उस स्थान के नजदीक पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अभी ताजा जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। अभी और कितने आतंकी छिपेे हैं, यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अपनी पोजीशन लेते हुए आतंकवादियों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच सेना ने छिपे हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा परंतु अभी तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। एक आतंकी ढेर होने के बाद भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। सेना आतंकी को पूरी तरह से घेर रखा है।