नई दिल्ली, सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में गुरुवार को भारी टूट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 11:09 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 795 रुपये यानी 1.64 फीसद लुढ़ककर 47,711 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले बुधवार को अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 48,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव (Gold Price) 732 रुपये यानी 1.50 फीसद लुढ़ककर 48,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 48,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price Today in Futures Market)
MCX पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,218 रुपये यानी 1.70 फीसद लुढ़ककर 70,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 71,468 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। सितंबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 1,229 रुपये यानी 1.69 फीसद की टूट के साथ 71,392 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। बुधवार को सितंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 72,621 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने का भाव (Gold Price in Global Market)
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 47.20 डॉलर यानी 2.54 डॉलर प्रति औंस की टूट देखने को मिली। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 1,814.20 डॉलर प्रति औंस पर रह गया। हालांकि, स्पॉट मार्केट में सोने का मूल्य (Gold Price) 0.46 डॉलर यानी 0.03 फीसद की तेजी के साथ 1,811.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
चांदी की वैश्विक कीमत (Silver Rate in Global Market)
कॉमेक्स पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.78 डॉलर टूटकर 27.04 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। हालांकि हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 26.98 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।