सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सुशांत का केस आखिरकार सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है, यानी अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस बात की जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने नितीश सरकार की सिफारिश मान ली है और सुशांत के केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।
अबतक इस केस की जांच मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस की टीम मिलकर कर रही थी, लेकिन इसके बावजूद फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। अब आखिरकार केंद्र सरकार ने ये फैसला ले लिया और सुशांत का केस सीबीआई को हैंडओवर कर दिया गया है। पटना पुलिस और मुंबई पुलिस जांच में मिले सबूत अब सीबीाई को सौंप देगी।
सरकार के इस फैसले से फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लोग अपनी खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं और सीबीआई से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। लोगों की मांग की है दोषी को जल्द से जल्द सालाखों के पीछे भेजा जाए।
So #MumbaiPolice have 3 days to submit your reports to Supreme Court, a notification of CBI to investigate probably by EOD. Big news!!! Justice on way – –#JaiShriRam #SushanthSinghRajput #Ayodhya #RamMandirAyodhya #SushantSinghRajputCase #SupremeCourt
— Akash Bhandari (@AB_Musafir) August 5, 2020
आपको बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा वाले फ्लैट में फांसी लगातर आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि सुशांत कि मौत दम घुटने से हुई है। बताया गया कि सुशांत लंबे वक्त से डिप्रेशन का शिकार थे। सुशांत के केस को सुसाइड का मामला माना जा रहा है। लेकिन फैंस ये मानने को तैयार नहीं कि सुशांत आत्महत्या कर सकते हैं। जिसके बाद से लोग लगातार इस केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
फैंस के अलावा कंगना, अंकिता लोखंडे, शेखर सुमन समेत कई राजनेताओं ने भी इस केस में सीबीआई जांच की मांग की थी। हालांक सुशांत की मौत के बाद से ही मुंबई पुलिस केस की जांच कर रही थी, लेकिन मामले में नाय मोड़ तब आया जब सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी।
इसके बाद बिहार पुलिस भी इस केस की जांच करने मुंबई आई। लेकिन यहां आकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में आपस में ही ठन गई। इस दौरान लगातार सीबीआई जांच की मांग होती रही। उधर नितीश सरकार ने भी केस में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी,जिसे अब केंद्र सरकार ने मान लिया है, और मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है।