नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है, हालांकि वायरस से मरने वालों की संख्या सरकार की चिंता भी बढ़ा रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1.20 लाख से अधिक नए मामले मिले हैं, जो 58 दिनों में सबसे कम है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,50,080 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22.78 करोड़ को पार कर गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरसक के 1,20,529 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हो गई है। इस दौरान हुई 3,380 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,44,082 पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,55,248 है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20 लाख 84 हजार 421 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक देश में 39 करोड़ 11लाख 74 हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। देश में पिछले साल 16 सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।