नासिक, कोरोना के कहर के बीच नासिक के अस्पताल से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। नासिक के जाकिर हुसैन नगरपालिका अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हडकंप मच गया। जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के एक ऑक्सीजन टैंकर में अचानक तेज मात्रा में ऑक्सीजन लीक होने लगी। जिसे देखते हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और पालिका आयुक्त कैलाश जाधव के अनुसार इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य कई लोगों की भी हालत गंभीर बतायी जा रही है।