नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बंगाल के तारकेश्वर और सोनारपुर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे असम के तमुलपुर में भी जनसभा करेंगे। दोनों राज्यों में 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है।
बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी ने दोनों राज्यों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और इस दौरान ममता बनर्जी और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि भाजपा बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
पहले और दूसरे चरण में अमस और पश्चिम बंगाल में जमकर वोटिंग हुई है। दोनों ही चरणों में 80 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है। असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 80.96 फीसद वोटिंग हुई जो पहले चरण के मतदान प्रतिशत 79.93 से 1.03 प्रतिशत अधिक थी।