- स्पेशल राखी सेल 8 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगी
- बुलबुल ऐप होस्ट्स द्वारा अपने भाई-बहनों को पर्सनलाईज़्ड वीडियो भेजने का अवसर
- 600 रु. के अंदर 5000 से ज्यादा गिफ्ट के विकल्प उपलब्ध
India, 2020। भारत के पहले लाईव स्ट्रीमिंग वीडियो शॉपिंग ऐप, बुलबुल ने अपनी राखी सेल की घोषणा की, जिसमें ग्राहकों को अपने घर बैठे शॉपिंग करने का अवसर मिलेगा। ग्राहक न केवल अपने होस्ट्स को अपने प्रोडक्ट्स लाईव दिखाते देख सकेंगे, ठीक वैसे ही जैसे एक दुकान के अंदर होता है, बल्कि उन्हें ब्रांडेड राखी ज्वेलरी पर 70 प्रतिशत तक की छूट तथा इस सेल के दौरान किए गए सभी ऑर्डर्स पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। स्पेशल राखी सेल 8 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगी। बुलबुल को उम्मीद है कि इस सेल में लगभग 1 मिलियन लोग अपने घर बैठकर शॉपिंग करेंगे।
बुलबुल भारत का पहला लाईव स्ट्रीमिंग वीडियो शॉपिंग ऐप है, जिसके द्वारा देश के शॉपर्स को 10,000 से ज्यादा ‘मेड इन इंडिया’ गिफ्ट विकल्पों की एक्सेस मिलेगी। वो अपना पसंदीदा फैशन वियर, एक्सेसरीज़, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, राखी कॉम्बो आदि बेहतरीन ऑफर्स के साथ ले सकेंगे। उन्हें सुक्खी ज्वेलरी, न्यूट्रीग्लो, लक्मे, उस्त्र्रा आदि ब्रांडों का सामान यहां मिलेगा। गिफ्ट्स की विस्तृत श्रृंखला से अपने भाई-बहन के लिए सर्वश्रेष्ठ गिफ्ट चुनने के अलावा, शॉपर्स अपने पसंदीदा होस्ट्स के माध्यम से अपने भाई-बहन को पर्सनलाईज़्ड वीडियो संदेश भी भेज सकते हैं।
सेल के बारे में सचिन भाटिया, को फाउंडर और सी.ई.ओ. बुलबुल ने कहा, ‘‘हम अपने शॉपर्स के लिए राखी सेल प्रस्तुत करके बहुत उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि हम लोगों को खुशी प्रदान कर सकेंगे। जिस प्रकार आपका भाई सदैव आपकी सुरक्षा के लिए मौजूद रहता है, उसी प्रकार बुलबुल पर हम आपकी सुरक्षा के लिए मौजूद हैं और आपको लाईव प्रोडक्ट्स का अनुभव ठीक वैसा देते हैं, जैसा अनुभव आपको एक मॉल के अंदर मिलता है। यह सब आप अपने घर पर सुरक्षित बैठकर कर सकते हैं। हमारे लाईव स्ट्रीमिंग वीडियो विकल्प के साथ आपको ठीक वैसा अनुभव होगा, जैसे एक दुकान के अंदर मिलता है। आप एक ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर उत्पादों की अब तक की सबसे जीवंत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। हम न केवल गिफ्टिंग विकल्पों की विस्तृत श्रृंखला लेकर आए हैं, बल्कि हमें सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का भी एहसास है। वेयरहाउस से ग्राहक के दरवाजे तक, हम सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहे हैं, ताकि हमारे शॉपर्स निश्चिंत होकर शॉपिंग कर सकें और अपने भाई-बहन को इस राखी पर अतुलनीय उपहार दे सकें।’’
बुलबुल सुरक्षा को सर्वोपरि रखे हुए है। वेयरहाउस से ग्राहक के दरवाजे तक सुरक्षा के अनेक प्रोटोकॉल हैं, जिनका सभी कर्मचारी कठोरता से पालन करते हैं। इनमें शामिल हैं – सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का कठोरता से पालन, नियमित तौर पर तापमान की जाँच, सुविधाओं व डिलीवरी बैग्स का बार बार सैनिटाईज़ेशन। ग्राहक कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी का चयन कर भुगतान का डिजिटल माध्यम भी उपयोग में ला सकते हैं।