‘बिग बॉस 14’ में इस वक्त सोनाली फोगाट ने बवाल खड़ा कर रखा है। जब से वो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं तब से किस न किसी से भिड़ ही रही हैं। फिलहाल उन्होंने घर की सबसे मज़बूत दावेदार मानी जा रहीं रुबीन दिलैक से पंगा लिया है, और इस पंगे की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ रहा है। सोनाली को पिछले कुछ दिन से लगातार किसी न किसी वजह से सोशला मीडिया पर ट्रोल ही किया जा रहा है।
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें रुबीना दिलैक और सोनाली फोगाट बुरी तरह झगड़ते दिख रही हैं इतना ही नहीं सोनाली गुस्से में रुबीना को गाली तक दे देती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सोनाली बोल रही हैं, ‘जिसने भी मेरा नाम तोड़ा है उस *&^$%$^ को…’। ये सुनकर रुबीना उनके पास आती हैं और कहती हैं मैंने आपका नाम तोड़ा है अब आप मुझे गाली देंगी? इसी बात पर रुबीना और सोनाली के बीचे ज़ोरदार लड़ाई हो जाती है।
रुबीना कहती है ‘आपकी बेटी भी है आप अपनी बेटी को भी यही गाली देती हैं? अगर देती हैं तो कैसी मां हैं फिर आप?’। वहीं निक्की तंबोली कहती हैं, ‘दो चांटे लगा के दूंगी’। इस दौरान अभिनव ,रुबीन को रोकते नज़र आ रहे हैं तो वहीं अर्शी ख़ान, सोनाली को चुप कराती दिख रही हैं। आप भी देखें वीडियो।
हाल ही में सोनाली की निक्की तंबोली से खाने को लेकर ज़ोरदार लड़ाई हुई थी जिसके बाद सोनाली ने निक्की के बेड पर खाना फेंक दिया था। इस वजह से घर में लोगों ने निक्की की काफी आलोचना की थी और बाहर भी लोगों ने उनके लिए काफी नाराज़गी ज़ाहिर की थी। इसके बाद सोनाली, ने अली गोनी से अपने प्यार का इज़हार किया था। जिसे अली ने काफी लाइटली लिया था। हालांकि सोनाली को इस वजह से भी काफी ट्रोल किया गया था।