बर्ड फ्लू के खौफ के बीच देहरादून वन प्रभाग की ऋषिकेश रेंज के अंतर्गत परिंदों के मरने का सिलसिला जारी है। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में पक्षियों की मौत की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेगी। वहीं, रायवाला में भी कई पक्षी मृत पाए गए हैं, वन विभाग की टीम इन्हें सुरक्षित स्थानों पर दफना रही है। साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व में खासी सतर्कता बरती जा रही है।
कई राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक के बीच उत्तराखंड भी अलर्ट मोड पर है। यहां पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है। हालांकि, कई जगहों पर पक्षियों की मौत चिंता का सबब बनती जा रही है। बीते रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश परिसर में 28 कौओं की मौत हो गई थी। सोमवार की सुबह परशुराम चौक से आगे श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के समीप सड़क किनारे एक गौरैया पक्षी मृत पाया गया।
पास ही दुकान चलाने वाले अनिरुद्ध अग्रवाल ने बताया कि बीते रविवार को इसी स्थान पर एक कबूतर मृत पाया गया था। सोमवार की सुबह यहां गौरैया मरी हुई मिली है। वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। मौके पर टीम को भेजा जा रहा है। मृत गोरैया को जांच के लिए इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट बरेली भेजा जाएगा।
राजाजी में बरती जा रही सतर्कता
वहीं, रायवाला क्षेत्र में भी परिंदों की मौत का सिलसिला जारी है। रायवाला और आसपास ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह पक्षी मरे पड़े होने की सूचनाएं सामने आ रही हैं। छिद्दरवाला में सोमवार सुबह कई पक्षी मृत पाए गए। इनमें कौए और अन्य प्रजाति के परिंदे शामिल हैं। वन कर्मचारी इनको सुरक्षित स्थान पर ले जाकर दफना रहे हैं। वहीं, बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व में खासी चौकसी बरती जा रही है। पार्क निदेशक डीके सिंह ने बताया कि प्रवासी पक्षियों के आवागमन पर नजर है। जलाशयों के आसपास निगरानी की जा रही है।