गुटका देने से किया मना, पांच लोगों पर चढ़ा दी कार, दुकानदार की दर्दनाक मौत

ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में दुकान पर उधर गुटका लेने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने गाड़ी चढ़कर दुकानदार समेत चार-पांच लोगों को घायल कर दिया। इस वारदात में दुकानदार की दर्दनाक मौत हो गई गई। घटना की जानकारी से लोगों में आक्रोश फैल गया लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। देर तक लोग कोतवाली में जमा रहे।

बाजपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर-एक मोहल्ला मझरा-प्रभु निवासी गौरव रुहेला (25) पुत्र स्व.अशोक रुहेला ने हल्द्वानी बस अड्डा के पास कॉन्फेक्सनरी की दुकान खोल रखी है। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात करीब 11 बजे बिना नंबर की कार में सवार गौरव राठौर निवासी पहाड़ी कॉलोनी व पुलिस कर्मी प्रवीण कुमार तथा एक अन्य युवक दुकान पर पहुंचे उधर गुटखा देने को कहा, लेकिन व्यापारी ने दुकान बंद करने का टाइम होने की बात कहते हुए सामान उधार देने से मना कर दिया।

आरोप है कि इससे गुस्साए कार सवार युवक व पुलिस कर्मी द्वारा दुकानदार से अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद करीब ही अपनी मिठाई की दुकान पर बैठे विशाल, शिवम पुत्रगण महेश रुहेला मोहल्ला मझरा प्रभु व अजय यादव पुत्र गिरवर यादव आदि भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपित गौरव राठौर ने अचानक कार को तेज गति से दौड़ा दिया जिसकी चपेट में आकर दुकानदार गौरव रुहेला के साथ ही वहां मौजूद विशाल, शिवम व अजय यादव घायल हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इनमें से दुकानदार गौरव रुहेला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इससे आक्रोशित काफी संख्या में लोग कोतवाली जा पहुंचे और युवक का शव कोतवाली में रखकर जोरदार हंगामा काटना शुरू कर दिया। यह लोग पुलिसकर्मी में आरोपित युवकों पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मध्य रात्रि डेढ़ बजे समाचार लिखे जाने तक भारी संख्या में लोग कोतवाली में जमा थे, जो शव के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।

वहीं घटना की जानकारी के बाद एएसपी राजेश भट्ट व सीओ दीपशिखा अग्रवाल, प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार, एसएसआई जसविंदर सिंह आदि कोतवाली पहुंच गए हैं, जो लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं तथा आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं एकाएक जवान मौत से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *