देश में कोरोना की स्थिति में हो रहा सुधार, एक्टिव केस घटे

देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। हालांकि, ब्रिटेन से आए कोरोना के नए स्ट्रेन के अब तक 20 मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद देश में कोरोना से अब तक 96 फीसद से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के करीब 21 हजार मामले आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 21,821 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान भारत में कोरोना से 299 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 2 लाख 66 हजार 674 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 98 लाख 60 हजार 280 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के फिलहाल 2 लाख 57 हजार 656 सक्रिय मामले हैं। भारत में कोरोना से अब तक 1 लाख 48 हजार 738 लोगों की मौत हो चुकी है।

सक्रिय केस घटे

देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 4616 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इससे कोरोना की एक्टिव केस की दर 2.51% हो गई है। इसके अलावा देश में बीते 24 घंटों में कोरोना की रिकवरी दर बढ़ी है। बीते एक दिन में कोरोना से 26,139 मरीज रिकवर हुए हैं। इससे रिकवरी दर 96.04% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.45% है।

देश में 17 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में करीब 17 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार(30 दिसंबर) तक 17,20,49,274 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 11,27,244 टेस्ट कल किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *