पायल घोष ने किया ट्वीट, ‘क्या मेरे मरने के बाद इन्वेस्टिगेशन शुरू होगी?’

एक्ट्रेस से पॉलिटीशियन बनीं पायल घोष ने कुछ वक्त पहले फेमस फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अनुराग के खिलाफ पायल ने वर्सोवा पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद अनुराग मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। लेकिन पायल अब तक पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। पायल के मुताबिक पुलिस ने 4 महीनों में कोई कार्रवाई नहीं की, और इस बात के लिए एक्ट्रेस ने अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की है।

पायल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘चार महीने बीत चुके हैं और मेरे सबूत देने के बावजूद अनुराग कश्यप के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। क्या जांच आगे बढ़ाने के लिए मुझे मरना पड़ेगा तब आगे की जांच की जाएगी’।

अगले ट्वीट में पायल ने लिखा, ‘इतना वक्त गुजर गया है और मुंबई पुलिस ने अपना काम नहीं किया है। मेरा निवेदन है कि, यह महिलाओं के मुद्दे की बात है और हमें इस बात को लेकर जागरुक होना चाहिए कि हम क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं’।

आपको बता दें कि पायल ने हाल ही में रिपलब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ज्वाइन की है। पायल ने 27 अक्टूबर को रामदास अठावले की पार्टी रिपलब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ज्वाइन की। एक्ट्रेस की तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें वो रामदास अठावले की मौजूदगी में पार्टी का झंडा उठाती नज़र आ रही थीं।

इससे पहले अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि साल 2013 में अनुराग ने उन्हें अपने घर बुलाकर उनका यौन उत्पीड़न किया। अभिनेत्री वर्सोवा पुलिस स्टेशन में डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा चुकी हैं। हालांकि अनुराग, अभिनेत्री के सारे आरोपों का खंडन कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *