उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में पड़ रहे कोहरे का असर अब हवाई सेवाओं पर पड़ने लगा है। मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण तीन उड़ानें कैंसिल हुई। इनमें दिल्ली-दून व दून-पंतनगर के बीच संचालित होने वाली एयर इंडिया की उड़ान के अलावा स्पाइसजेट की दिल्ली-दून उड़ान शामिल थी। तीन दिन पूर्व हुई बारिश के बाद मैदानी क्षेत्रों सुबह और रात के समय कोहरे का प्रकोप बढ़ने लगा है।
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वर्तमान में करीब डेढ़ दर्जन उड़ानें संचालित हो रही हैं। कोहरे के कारण हवाई उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित होने लगे हैं। मंगलवार सुबह के समय कोहरे के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विजिविलिटी बेहद कम हो गई, जिससे सुबह के समय यहां आने वाली उड़ानें कैंसिल हो गयी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रात: 07:20 बजे इंडिया की फ्लाइट पहुंचती है, जो प्रात: आठ बजे यहां से पंतनगर के लिए उड़ान भरती है। पर मौसम खराब होने के कारण यह फ्लाइट कैंसिल हो गई।
वहीं, सुबह 8:10 बजे पहुंचने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट भी मौसम के कारण कैंसिल रही। जबकि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह आठ बजे मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट, नौ बजे मुंबई से आने वाली स्पाइस जेट, 10 बजे लखनऊ से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के अलावा सवा दस बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर जौलीग्रांट नहीं पहुंच पाई। यह सभी उड़ानें दोपहर बारह बजे के बाद यहां पहुंची
जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि सुबह के समय घने कोहरे के चलते एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी होने से फ्लाइटें अपने निर्धारित समय से कुछ देरी से यहां पहुंची। जबकि कोहरे को देखते हुए स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने पहले ही अपनी एक-एक उड़ानों को कैंसिल कर दिया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल बुधवार की उड़ानों के समय में अभी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।