2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए इंटरनेट मीडिया अहम हथियार; कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ

उत्तराखंड में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए इंटरनेट मीडिया अहम हथियार होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक में इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म का बखूबी उपयोग करने के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इन कार्यकर्ताओं को परिवर्तन का वाहक भी करार दिया।

बीजापुर गेस्ट हाउस में देर शाम हुई बैठक में नड्डा ने कहा कि भाजपा पहली पार्टी है, जिसने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया। इसका पार्टी को फायदा भी हुआ। उन्होंने यहां भी वाट्सएप गु्रप बनाने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें आमजन को जोड़ना भी हमारा कार्य है और उन्हें अच्छे सुझावों से जोड़ना भी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया स्वयंसेवकों को हमेशा याद रखना चाहिए कि वे इस प्लेटफार्म के नेता तो हैं ही, मगर कार्यकर्ता सबसे पहले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। यह बात प्रसारित भी होनी चाहिए। जो हमारे जन्मजात विरोधी हैं, उनकी चिंता छोड़ दें।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को बुरी बातों से दूर रहना है। हमारी सोच में देश के हर वर्ग के नागरिकों के उत्तम जीवन की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पिछले कई वर्षों से अनेक दलों के नेता अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, मगर वह अपने मार्ग से कभी नहीं हटे और देश के गरीबों के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि जिन लाभार्थियों को हमारी योजनाओं का लाभ होता है, उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर साझा करना भी हमारा कार्य है। हम सब परिवर्तन के वाहक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप जिस जगह पर हो, वहां न परिवार सहयोग करेगा और न मित्र। इसमें केवल आपका कार्य ही सहयोग करेगा।

वंदेमातरम् वालों का चौतरफा गुणगान

नड्डा ने उदाहरण देते हुए कि जो मुझे कहते थे कि लाल सलाम बोलो, लेकिन मैंने उन्हें हमेशा कहा कि वंदेमातरम बोलता हूं और बोलता रहूंगा। आज परिणाम सबके सामने है। लाल सलाम बोलने वाले समाप्ति की कगार पर हैं और वंदेमातरम् बोलने वाले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। विदेशों में भी वंदेमातरम् का गुणगान हो रहा है। सच्चाई को कोई डरा नहीं सकता और झूठे को कोई सच्चा नहीं कर सकता।

कांग्रेस के चिंतन पर क्या कहूं

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने देश में 70 साल राज किया, लेकिन जितने कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने छह साल में किए हैं, कांग्रेस सपने में भी नहीं सोच सकती। अभी 11 राज्यों में हम अव्वल रहे। उसका एक ही कारण है कि हमारी योजनाओं का सभी को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने टारगेट सेट करने हैं न कि विपक्षी दलों के। बिहार चुनाव में धारा 370 वापस लाने की बात अनेक मंचों से कही गई। इस बात को कांग्रेस नेता चिदंबरम ने पुरजोर तरीके से रखा, मगर बिहार का चुनाव परिणाम सामने है। शशि थरूर लाहौर में जाकर पाकिस्तान का गुणगान करते हैं। ऐसे में कांग्रेस के इस चिंतन पर क्या कहूं, आप सब समझते हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह मैंने तथ्य दिए, उसी तरह सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं को हर जगह स्पष्ट तथ्य रखने चाहिए। बैठक का संचालन प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *