नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता में हाथियों के झुुंड ने बुधवार देर रात रावत नगर प्रथम स्थित तीन मंदिर के पास सोने की तैयारी कर रहे खनन मजदूरों पर हमला कर दिया। वे जब तक कुछ समझ पाले हाथियाें ने एक मजदूर को कुचल कर मार डाला। जबकि उसके भाई समेत तीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक बिहार तो घायल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले हैं।
रावतनगर प्रथम स्थिति तीन मंदिर के पास बिहार और उत्तर प्रदेश के करीब 30 मजदूर झोपड़ी बनाकर रहते हैं। सभी गौला नदी में खनन का काम करते हैं। बुधवार को रात को वे खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी इमली घाट की ओर से आए हाथियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। मजदूर जब तक कुछ समझ पात तब तक हाथियों ने भुटेली पुत्र वर्मा खरवार निवासी घगरू चंपारण बिहार को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बड़े भाई अनिरुद्ध और उत्तर प्रदेश के कुशनगर जिले के केदारस्थान निवासी केदार पुत्र चंद्रिका को सूंड़ उठाकर पटक दिया।
कुशीनगर का राघव भी हमले में घायल हो गया। मजदूरों की चीख सुन गौला नदी के किनारे के ग्रामीणों ने हल्लाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथियों ने उन्हें भी दौड़ा लिया। इस बीच सुवाओं ने पटाखाऔर मशाल जलाकर उन्हें भगाया। इसके बाद स्थानीय निवासी देवेन्द्र मेहता व किशन सामंत अपनी कार से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। जहां केदार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। देर रात करीब 11 बजे एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मजदूरों के मुआवजे की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।