नैनीताल में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

भूमियाधार नैनीताल के पास सेंट्रो कार के खाई में गिरने से हल्दूचौड़ के दो और हल्द्वानी के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । तीनों युवक आपस में रिश्तेदार हैं। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना के मुताबिक हल्दूचौड़ के जग्गी डी क्लास निवासी गिरीश जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी उम्र 26 वर्ष, गणेश पांडे पुत्र जय कृष्ण पांडे उम्र 29 वर्ष व हल्द्वानी निवासी प्रवेश कांडपाल उम्र 21 वर्ष गत 18 नवंबर को अल्मोड़ा में रिश्तेदार के वहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।

गुरुवार की शाम को तीनों को घर पहुंचना था। लेकिन देर रात तक जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उनका फोन मिलाना चाहा, लेकिन तीनों के फोन नहीं मिल पाए। परिजन खोजबीन कर ही रहे थे कि शुक्रवार की सुबह भूमियाधार के पास तीनों के शव व कार बरामद हो गई। मृतक गिरीश जोशी दिल्ली के किसी प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था जबकि गणेश पांडे सिडकुल की किसी कंपनी में कार्यरत हैं, प्रवेश कांडपाल पढ़ाई कर रहा था। मृतक प्रवेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। युवकों की मौत से जहा उनके परिजनों में कोहराम मचा है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतकों का नैनीताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *