कलर्स का सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा ही विवादों में रहा है। कभी शो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है, तो कभी ये अपने लड़ाई-झगड़ों की वजह से सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस बार ‘बिग बॉस’ पर लव-जिहाद को प्रमोट करने आरोप लगा है, और ये आरोप लगाया है करणी सेना ने। करणी सेना ने एजाज़ ख़ान के पवित्रा पूनिया को किस करने पर आपत्ति जताई है। जिसके बाद उन्होंने कलर्स को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने शो को सेंसर या बैन करने की मांग की है। अपने लेटर में उन्होंने साफ लिखा है कि अगर ये शो सेंसर या बैन नहीं किया गया तो करणी सेना आंदोलन करने सड़क पर उतरेगी।
बिग बॉस के बारे में जानकारी देने वाले फैन पेज बिग बॉस तक ने करणी सेना का लेटर ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है, ‘बिग बॉस न सिर्फ एक अश्लील शो है, बल्कि ये बहुत चीप भी है जो भारत को बर्बाद कर रहा है। इसके अलावा ये लव-जिहाद को प्रमोट कर रहा है। हाल ही में एजाज़ ख़ान को पवित्रा के गाल पर किस करते देखा गया था। कलर्स ने इस वीडियो को काफी प्रमोट भी किया था। हमने महसूस किया है कि ये शो अश्लीलता फैला रहा है, और लव-जिहाद को प्रमोट कर रहा है, जो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। हम कलर्स चैनल से मांग करते हैं कि ‘बिग बॉस’ को बैन किया जाए। अगर इसे सेंसर या बैन नहीं किया गया तो करणी सेना आंदोलन करने सड़क पर उतरेगी। ऐसे सीरियल जो लव-जिहाद को प्रमोट कर रहे हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाना चाहिए’।
बिग बॉस 14 अभी हाल ही में एक विवाद से निकला भी है, जब शिवसेना ने शो को बंद करने की धमकी दे दी थी। दरअसल, जान कुमार शानू ने अंजाने में मराठी भाषा को लेकर कुछ कमेंट कर दिया था जिसके बाद शिवसेना ने इस पर आपत्ति जताई थी और शो बंद करने की धमकी दी थी। हालांकि शिवसेना की चेतावनी के बाद कलर्स और जान दोनों ने माफी मांग ली थी और मामला शांत हो गया था।